News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 December 2023
भजनलाल शर्मा राजस्थान मुख्यमंत्री शपथ, 14वें मुख्यमंत्री बने
जयपुर: राजस्थान में बीजेपी की नई सरकार का गठन हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. रामनिवास बाग में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन का वादन हुआ.
राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सम्मिलित हुए. शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित विधायक, स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे.