News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 December 2023
मप्र विधानसभा सत्र, नवनिर्वाचित 200 विधायक शपथ
भोपाल: मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली. 4 दिवसीय सत्र के पहले दिन 200 विधायकों की शपथ हुई. प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. विधानसभा में बीजेपी के 163 सदस्य होने से अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन होगा. अध्यक्ष पद के लिए दिमनी से निर्वाचित नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय किया गया है.
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने शपथ ली, इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा शपथ ली गई. उसके बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा शपथ ली गई. विधानसभा सत्र के पहले दिन पूर्व सीएम कमलनाथ नहीं आए. सदन में नवनिर्वाचित विधायक एक दूसरे को बधाई देते नजर आए. इस बार विधायक के साथ सदन में केवल 1 व्यक्ति को ही आने की अनुमति दी जा रही है.
बता दें हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है. इस चुनाव में बीजेपी के 163 विधायक सीटें मिली, जबकि कांग्रेस को महज 66 सीटों से संतोष करना पड़ा, वहीं 1 निर्दलीय विधायक भी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष का दायित्व उमंग सिघांर को दिया है, जबकि उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे को बनाया गया है.