News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
29 December 2023
सेना शहीद जवान राजेश यादव, विदाई को उमड़ा जनसैलाब
सागर: सेना के शहीद जवान राजेश यादव पंचतत्व में विलीन हुए. शहीद राजेश को मंत्री प्रह्लाद सिंह समेत हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी. अंतिम विदाई देने हजारो लोगो का सैलाब उमड़ा. सड़क किनारे खड़े होकर सेना के वाहन में रखे शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा की. 4 साल के बेटे को तिरंगा सौंपा गया. नम आंखों से शहीद राजेश (Martyr Rajesh) को विदाई दी और देशभक्ति के नारे लगाए.
कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुई आतंकियों से मुठभेड़ में बीएसएफ (BSF) के जवान राजेश यादव घायल हो गए थे. जिनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. जहां 27 दिसंबर को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. शहीद राजेश सागर जिले (Sagar) के बंडा क्षेत्र के क्वायला गांव के रहने वाले थे. शहीद राजेश यादव (30) की शादी हो चुकी थी. उनकी एक छह साल की बेटी और 4 साल का बेटा है. वे सेना में साल 2014 में भर्ती हुए थे.
बेटे की शहादत पर राजेश के पिता ने कहा कि मैंने दो बेटे पैदा किए थे, एक मेरी सेवा के लिए और एक देश की सेवा के लिए. उन्होंने कहा कि राजेश की शहादत के बाद उसके बच्चों और पत्नी के भविष्य की चिंता है और सरकार से सहायता की आस है.