Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

05 December 2023 Updated: Dec. 06

बोरवेल से बाहर निकाली गई माहि की हॉस्पिटल में मौत

बोरवेल माहि हॉस्पिटल मौत

राजगढ़: 30 फीट धरती चीर बाहर निकाली गई मासूम माही की बुधवार को मौत हुई. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान जिंदगी के लिए कड़ा संघर्ष किया लेकिन मौत हो गई. असमय मौत की खबर से घर पर इलाके में शोक की लहर छाई. जिले में दुआओं का दौर जारी रहा हर कोई मासूम के सुरक्षित बाहर निकलने की प्रार्थना करता रहा. पटाड़िया धाकड़ गांव के रहने वाले रवि भिलाला की बच्ची अपने मामा-नाना के गांव पीपल्या रसोड़ा गई हुई थी. यहां पर बालिका के नाना इंदर भिलाला के खेत पर बोरवेल है. खेलने के दौरान बालिका उस खुले बोरवेल में जा गिरी थी.

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में 5 साल की मासूम माही खेलते समय मंगलवार शाम 5:30 बजे करीब 25 से 30 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. रात 2:30 बजे करीब प्रशासन ने जेसीबी से खुदाई कर मासूम को बाहर निकाला. करीब 10 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया गया. इलाज के दौरान भोपाल के हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग हार गई. इस घटना के बाद कलेक्टर विधायक मोहन शर्मा, हर्ष दीक्षित, एसपी धर्मराज मीणा सहित पुलिस प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया और एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद रही. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बोरवेल में बच्ची के गिरने के मामले को संज्ञान लिया था. मुख्यमंत्री कार्यालय राजगढ़ जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में था.

बता दें कि इससे पहले भी राज्य में बच्चों के बोरवेल में गिरने के मामले सामने आए हैं. इस साल मध्यप्रदेश के विदिशा में जुलाई में ढाई साल की बच्ची अस्मिता अहिरवार बोरवेल में गिर गई थी. उसे बोरवेल से बाहर तो निकाल लिया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई थी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus