News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 December 2023
भोपाल से अयोध्या के लिए 5 फ़रवरी को चलेंगी स्पेशल ट्रेन
भोपाल: राम भक्तों के लिए खुशखबरी भोपाल से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. अयोध्या में आने वाले नए साल यानी 2024 में जनवरी के महीने में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने वाला है. जिसे लेकर जमकर तैयारियां की जा रही हैं. इसे लेकर रेलवे भी अपनी तरफ से तैयारियां कर रहा है. ताकि अयोध्या दर्शन को पहुँचने में यात्रियों के लिए कोई परेशानी ना हो.
भक्तगन रामलला के दर्शन करने आसानी से अयोध्या पहुंच सकें इसके लिए अब देशभर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. राजधानी भोपाल से अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए ट्रेन 5 फरवरी को रवाना होगी. भोपाल से रात 10:25 बजे पर प्रस्थान करेगी और 6 फरवरी शाम 5:10 पहुंचेगी. इसके अलावा इस ट्रेन की अयोध्या से भोपाल वापसी 8 फरवरी को रात 10:35 बजे होगी. ये ट्रेन 9 फरवरी को सुबह 3:20 बजे भोपाल पहुंचेगी. इसमें करीब 1584 श्रध्दालु सफर कर सकेंगे. ये ट्रेन बीना, झांसी, ग्वालियर, वाया भिंड होती हुई इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और फिर अयोध्या पहुंचेगी. अगले चरण में रीवा, उज्जैन सहित प्रदेश के कई जिलों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन (Bhopal to Ayodhya Train) चलाई जाएंगी. पूरे देश में चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक चलेंगी.