News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 December 2023
2023 को विदाई देने नए साल का स्वागत करने भीड़ उमड़ी
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में भक्तो का नए वर्ष का स्वागत करने भीड़ उमडना शुरू हुई. साल 2023 के आखिरी दिन करीब 4 लाख लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. 31 दिसंबर की सुबह भस्म आरती से दोपहर 3 बजे तक करीब ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. नये साल में प्रशासन ने करीब 10 लाख लोगों के आने की संभावना जताई.
श्रद्धालुओ को 5 जनवरी तक शीघ्र दर्शन नहीं होंगे. 1 जनवरी को 250 रुपए देकर शीघ्र दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी. श्रद्धालुओं को चलित भस्म आरती दर्शन कराए गए. प्रशासन ने भारी भीड़ को ध्यान में रखकर 29 दिसंबर से ही मंदिर में दर्शन की व्यवस्थाएं बदल दी हैं. उज्जैन में इन दिनों भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.
नए साल के प्रथम दिन सोमवार को दर्शनार्थी महाकाल लोक भी घूम सकते हैं. धर्म नगरी उज्जैन में यह पहली बार होगा, जब महाकाल लोक घूमने वालों के लिए अलग लाइन लगेगी. श्रद्धालुओं के लिए जूते स्टैंड, पानी, पार्किंग, शेल्टर की व्यवस्था की जाएगी. भजन मंडली के भी इंतजाम किए जाएंगे. त्रिवेणी संग्रहालय और मंदिर परिसर में मेडिकल कैम्प की व्यवस्था हो रही है. मंदिर प्रशासन का दावा नए साल में भक्तों को 40 मिनट में भगवान महाकाल के दर्शन होंगे.