News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
02 February 2023
ई-बाइक सेवा शुभारंभ, सीएम शिवराज ने राइड की बाइक
भोपाल: राजधानी में स्मार्ट सिटी ई-बाइक सेवा का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. स्मार्ट सिटी पार्क में 75 इलेक्ट्रिक बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया गया. सीएम शिवराज सिंह ने हरी झंडी दिखाई, खुद भी ई-बाइक की सवारी की. मोबाइल पर चार्टेड बाइक एप के जरिए किराए पर ले सकेंगे. पीपीपी मोड पर स्मार्ट सिटी कंपनी ने ये काम चार्टर्ड कंपनी को दिया है.
शुरुआत में शहर में 75 ई-बाइक्स दौड़ेंगी. एक बार फुल चार्ज होने पर 35 किमी तक चलेगी. स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. इसमें सिंगल सिटिंग है यानी सिर्फ एक व्यक्ति ही बैठ सकेगा. इलेक्ट्रिक बाइक को किराये पर लेने के लिए मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से चार्टेड बाइक एप डाउनलोड करना होगा. इस पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात सुरक्षा निधि न्यूनतम 100 रुपये जमा करनी होगी. एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर इलेक्ट्रिक बाइक को किराये पर लिया जा सकता है. प्रथम 15 मिनट के लिए इलेक्ट्रिक बाइक का किराया 20 रुपये होगा. इसके बाद प्रति मिनट एक रुपए की दर से चार्ज लगाया जाएगा. ई-बाइक चलाने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा.
ई-बाइक रैली डिपो चौराहा, पी एण्ड टी चौराहा, संजय काम्पलेक्स, माता मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा होते हुए टीटी नगर स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई. ई-बाइक्स के लिए शहर में 6 डाकिंग स्टेशन बनाए गए है. ये स्टेशन टीटी नगर स्टेडियम, आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, प्लेटिनम प्लाजा (अटल पथ), वन-विहार एवं बोट क्लब पर बने हैं.
सीएम शिवराज ने लोगों से अपील की कि ई-बाइक्स इको-फ्रेंडली है, इसका अधिकतम उपयोग कीजिये. हम सबके प्रयास से ही पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. आवश्यकता व नागरिकों की मांग के अनुसार इलेक्ट्रिक बाइक व डाकिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी.