Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

05 February 2023

संत रविदास जयंती पर मप्र में बीजेपी विकास यात्रा प्रारंभ

मप्र बीजेपी विकास यात्रा

भिंड: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संत रविदास की जयंती पर रविवार को चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. शिवराज सिंह ने 5 रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश में विकास यात्रा की शुरुआत की. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. 397 करोड़ 63 लाख रूपये के 125 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. चंबल संभाग के भिण्ड, मुरैना एवं श्योपुर जिले के 3 लाख 77 हजार नये हितग्राहियों को 38 विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति-पत्र वितरित किये गये हैं. कार्यक्रम की शुरूआत कन्या-पूजन और संत रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. मुख्यमंत्री ने विकास यात्रा के गीत का अनावरण किया. भिंड में मेडिकल कालेज और नगर निगम खोलने की घोषणा की.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने साँची क्षेत्र के नीनोद में विकास यात्रा का शुभारंभ किया. जमुनिया गांव में मूलभूत समस्याओं से परेशान जनता ने उन्हें घेर लिया और स्वास्थ्य मंत्री को ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ गया. चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग के नेतृत्व में नरेला विधानसभा में विकास यात्रा शुरूआत की. मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. 21 दिनों में 230 विधानसभा सीटों को कवर करेगी यात्रा. हर जिले में यात्रा में सीएम शिवराज सिंह शामिल होंगे. जनता का भरोसा जीतने और जातीय व क्षेत्रीय समीकरण बनाने व सुधारने के लिए सभी दल चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में जनता को जनता को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास जी की जयंती के दिन विकास यात्रा प्रारंभ हो रही है. इस विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा और स्वीकृति पत्र प्रदान किये जायेंगे. किसी हितग्राही का नाम छूट गया हो, तो उनके नाम जोड़े जायेंगे. गरीब कल्याण हमारा संकल्प है. भिंड में मेडिकल कालेज खोला जाएगा. लाड़ली बहना योजना के लिए 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से फार्म भरना शुरू हो जाएंगे.

संत रविदास जी को किया याद कहा उन्होंने कहा था कि ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न. उनके इस मंत्र को आत्मसात कर जनता की सेवा के संकल्प को भाजपा और हम पूर्ण कर रहे हैं. संत शिरोमणि, परम श्रद्धेय रविदास जी के चरणों में प्रणाम करते हुए संकल्प व्यक्त करता हूं कि गरीब भाई-बहनों के जीवन में बदलाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus