Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

07 February 2023 Updated: Feb. 08

तुर्की-सीरिया भूकंप से 8,000 मौत, भारत ने सहायता भेजी

तुर्की भूकंप भारत सहायता

नई दिल्ली: तुर्की-सीरिया में भूकंप से भारी तबाही. 8,000 के करीब पंहुचा मौत का आंकड़ा. भूकंप प्रभावित प्रांतों में आपातकाल की घोषणा गई. भारत ने सहायता के लिए NDRF की टीमें रवाना की. तुर्की को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. आपातकालीन सहायता लेकर IAF का विमान सीरिया रवाना हुआ. विेशेष प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड को तुर्कि के लिए रवाना किया गया. सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं. तुर्की में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है.

तुर्की भूकंप भारत सहायता

तुर्की और सीरिया की सीमा के दोनों छोरों पर निवासियों की नींद भूकंप से उड़ गई. ठंडी, बरसात व बर्फीली सर्दियों की रात में लोग बाहर निकल आए क्योंकि झटकों के बाद इमारतें एक तरफ झुक चुकी थीं और मजबूत झटके लगातार जारी थे. सीरिया पहले ही लंबे समय से गृहयुद्ध की चपेट में है. तुर्की में नूर्दगी से 23 किलोमीटर पूर्व की ओर यह झटके महसूस किए गए. तुर्की 30 मिनट में लगातार 3 बड़े भूकंप झटके लगे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी. इनका असर सीरिया तक देखने को मिला. भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं.

सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और कई लापता हैं. सीरिया में ट्रेन सेवाएं रद्द. तुर्की में इससे पहले 1939 में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था. इसमें 30 हजार लोगों की मौत हुई थी.

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने ट्विटर पर कहा कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में खोज और बचाव दलों को तुरंत भेजा गया. हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा को एक साथ जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ पार कर लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप की घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायल जल्द स्वस्थ हों. भारत तुर्की लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus