News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 February 2023
उप्र ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट, पीएम मोदी किया आगाज
लखनऊ: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुक्रवार को आगाज हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023, Lucknow) का उद्घाटन किया. ग्लोबल ट्रेड शो का उद्धाटन करने के बाद इंवेस्ट यूपी-2.0 पोर्टल लांच किया. गृह मंत्री शाह ने कहा जब तक UP का विकास नहीं होता देश आगे नहीं बढ़ सकता. समिट में देश के प्रमुख उद्योगपति जुटे हैं. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर सहित देश और दुनिया के कई टॉप उद्योगपति, बड़ी कंपनियों के सीईओ इसमें शिरकत कर रहे हैं. देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज उत्तर प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस निवेश से प्रदेश में करीब 1 लाख नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे. रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की.
सीएम योगी ने बताया कि निवेश के कुंभ में अब तक हमने 18,643 एमओयू साइन किए हैं. इसमें 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए. इसके जरिए 92 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश में हुए बदलाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2017 में राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद ही बिजली से लेकर कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. यह बदलाव सिर्फ 6 साल में हुआ है. आप सब ने मुझे भारत के प्रधानमंत्री के साथ-साथ उत्तर प्रदेश का सांसद भी बनाया है. उत्तर प्रदेश के प्रति मेरा एक विशेष स्नेह है, यहां के लोगों के प्रति विशेष जिम्मेदारी भी. मैं आप सभी का इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्वागत करता हूं. यूपी अब पूरे देश लिए आशा और उम्मीद का केंद्र बन चुका है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए यूपी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ अपनी 'सोच एंड एप्रोच' में भी बदलाव किया है.
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री जेपीएस राठौर, राकेश सचान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद, मंत्री सूर्यप्रताप शाही, दयाशंकर सिंह, संदीप सिंह, जेपी एस राठौर समेत कई मंत्री मौजूद रहे. यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल, देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.