News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
09 February 2023
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहले टेस्ट मैच पहले दिन का स्कोर
नागपुर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 1 विकेट खोकर 77 रन बनाए. आस्ट्रेलिया की पारी 177 रनों पर सिमटी. 4 टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया, जिसमें सूर्यकुमार यादव और केएस भरत शामिल है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का यह पहला मैच है.
बीसीसीआई के मुताबिक यह आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जिसमें 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अगली बार 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2003-04 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. हालांकि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी साल 2010-11 में महज 2 टेस्ट मैचों की हुई थी. वहीं, इससे पहले आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज साल 1991-92 में खेली गई थी.
पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर 77/1 रहा. ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 177 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया टीम 100 रनों से आगे चल रही है.
जडेजा ने 5 विकेट लिए. नागपुर टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट झटके अश्विन ने रचा बड़ा कीर्तिमान, इस मामले में सबसे तेज़ भारतीय गेंदबाज़ बने. आर अश्विन ने अपने 452 टेस्ट विकेट पूरे कर एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं. इस मामले में पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले अव्वल नंबर पर हैं. कुंबले ने अपने टेस्ट करियर के 132 मैचों की कुल 236 पारियों में 619 विकेट अपने नाम किए हैं.