News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 February 2023
महिला टी20 विश्व कप, भारत ने पाकिस्तान को हराया
नई दिल्ली: महिला टी20 विश्व कप में भारत का जीत के साथ आगाज. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी. भारत की जेमिम रोड्रिग्ज ने इस मैच में सीनियर खिलाड़ी की जिम्मेदारी निभाई और एक छोर संभाले रखते हुए अर्धशतक जमाया. रोड्रिग्ज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. साउथ अफ्रीका के केप टाउन में खेला गया मुकाबला. 10 टीमों के बीच 23 मुकाबले होंगे.
ग्रुप-बी के इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉस नहीं जीत पाई थीं और इसलिए टीम इंडिया को गेंदबाजी करनी पड़ी. पाकिस्तान ने भारत के लिए 149 रनों का लक्ष्य दिया. टी20 विश्व कप में उसका भारत के खिलाफ अभी तक का सर्वोच्च स्कोर था लेकिन इस लक्ष्य को भारत ने हासिल कर इतिहास रच दिया. इस लक्ष्य को भारत ने 19वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ये टी20 विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर पांचवीं जीत है. ऋचा ने 20 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 31 रनों की पारी खेली. जेमिम रोड्रिग्ज ने फिफ्टी लगाईं.
भारत (प्लेइंग-11) : शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर. पाकिस्तान (प्लेइंग-11): जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, आयशा नसीम, फातिमा सना, ऐमन अनवर, नशरा संधू और सादिया इकबाल.