News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 February 2023
कालेज के पूर्व छात्र ने महिला प्रिंसिपल को जिंदा जलाया
इंदौर: मध्य प्रदेश में सोमवार को खौफनाक वारदात हुई. कालेज के पूर्व छात्र ने कॉलेज प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया. प्राइवेट कालेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को जलाने वाले छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विमुक्ता शर्मा करीब 80 प्रतिशत जल गई हैं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती (Hospitalised) कराया गया है. उन्होंने बताया कि अपनी गंभीर हालत के चलते महिला प्रिंसिपल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं.
आरोपी ए. श्रीवास्तव पड़ोसी उज्जैन जिले का रहने वाला है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में श्रीवास्तव के भी हाथ जल गए हैं और आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है. बताया जार रहा है कि छात्र 2022 में कालेज का बी. फार्मा. का छात्र था. कालेज विवाद में श्रीवास्तव ने करीब 4 महीने पहले महाविद्यालय के एक प्रोफेसर पर चाकू से कथित तौर पर हमला किया था जिसमें वह मामूली तौर पर घायल हो गए थे.
पुलिस अधीक्षक (देहात) भगवत सिंह विरदे ने बताया कि सिमरोल क्षेत्र के एक प्राइवेट कॉलेज बी.एम. कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा (54) को संस्थान के पूर्व छात्र ए. श्रीवास्तव (24) ने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. यह घटना उस वक्त हुई, जब महाविद्यालय की छुट्टी हो गई थी और शर्मा अपने घर के लिए रवाना होने से पहले संस्थान परिसर में लगे पेड़ से बिल्व पत्र तोड़ रही थीं. आग लगाने के बाद आरोपी पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव नजदीकी गहरी खाई के पास खुदकुशी के लिए पहुंचा, लेकिन वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल 100 को फोन कर दिया. वहां पहुंचे एक पुलिस आरक्षक ने सूझ-बूझ से उसे बातों में उलझाया. इससे पहले कि आरोपी खाई में छलांग लगा पाता, उसे पुलिस आरक्षक ने हिरासत में ले लिया.