News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 February 2023
मप्र नई आबकारी नीति 2023, शिवराज केबिनेट की मंजूरी
भोपाल: राज्य सरकार ने रविबार को बड़ा फैसला लिया. मध्य प्रदेश में अहाते बंद होंगे, दुकानों में बैठकर शराब पीने की व्यवस्था भी अब नहीं होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति 2023 को मंजूरी दी गई. नई नीति में शराब को हतोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. नई शराब नीति 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी. प्रदेश में 3608 शराब की दुकानें और 2611 अहाते हैं.
बैठक में कई अन्य फैसले हुए. दुकानों में बैठाकर शराब पिलाने की व्यवस्था भी नहीं होगी. घर से जल निकासी या शौच गृह की व्यवस्था न बनाने पर 5 हजार रुपये अर्थदंड लगेगा. धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थान, बालिका छात्रावास से 100 मीटर के दायरे में कोई भी शराब दुकान नहीं होगी. शराब पीकर वाहन चलाने पर ड्राइविंग लायसेंस निलंबित करने के प्रविधान और कड़े होंगे. बैठक में इसके अलावा वर्ष 2023-24 के बजट प्रस्ताव को भी अनुमति दी गई.
गौरतलब है कि प्रदेश में वर्ष 2010 से कोई भी नई शराब दुकान नहीं खोली गई है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी यही मांग कर रही थीं कि अहातों को बंद किया जाए. साथ ही धार्मिक स्थलों के आसपास शराब की दुकानें न हों.