Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

08 February 2023 Updated: Feb. 09

संत महाकुंभ में 100 करोड़ का रविदास मंदिर बनाने घोषणा

100 करोड़ रविदास मंदिर

सागर: संत रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को राज्य स्तरीय महाकुंभ आयोजित किया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 100 करोड़ रुपए की लागत से रविदास मंदिर बनाने की घोषणा की. मंदिर में उनकी शिक्षा और प्रेरक संदेश भी मंदिर की दीवारों में उकेंरे जाएंगे. कन्या पूजन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की. सरपंचो को कलश भेंट कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार चुनावी मोड में है लगातार सभाए और मतदाताओ को रिझाने घोषणाए की जा रही है.

100 करोड़ रविदास मंदिर

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर अनुसूचित जाति की उपेक्षा करने के भी आरोप लगाए. संत शिरोमणि रविदास के बताए मार्ग पर चलना ही मध्यप्रदेश सरकार का मुख्य ध्येय है. महाकुंभ में सीएम ने दलित वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए. अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृति के लिए वार्षिक आय सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए किए जाने की घोषणा भी की गई. संत रविदास का जन्म काशी में हुआ था, इसलिए अनुसूचित जाति वर्ग के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा ट्रेन द्वारा कराए जायेगी. पिछले ढाई साल में प्रधानमंत्री आवास योजना में 6.69 लाख अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 5018 करोड़ 77 लाख रू. दिए गए है. बंडा-शाहगढ़ जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास भी किया. जमीन खरीद कर पट्टा करेंगे. संत रविदास सामाजिक समरसता के प्रतीक थे.

राज्यस्तरीय रविदास महाकुंभ में पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, शिवराज सरकार के मंत्रीगण गोपाल भार्गव, जगदीश देवड़ा, तुलसी सिलावट, भूपेन्द्र सिंह, डॉ. प्रभुराम चौधरी, गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया, शैलेन्द्र जैन, पी.एल. तंतुवाय, महेश राय, महापौर संगीता तिवारी, जिप अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कमिश्नर मुकेश शुक्ला, आईजी अनुराग, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरुण नायक, निगमायुक्त चंद्र शेखर शुक्ला सहित अनेक नेता-अधिकारी मौजूद रहे. मंच पर संत रविदास जी के 200 से अधिक अनुयायी संतो को सम्मानित किया गया. संतो पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत और अभिवादन किया.

गौरतलब है कि पूरे मध्यप्रदेश में बीजेपी की विकास यात्राएं जारी हैं. इन विकास यात्राओं में लगभग 4,088 लोकार्पण और 3,049 भूमि पूजन किये जा चुके हैं. यात्रा के दौरान 40,956 आवेदन मिले हैं, जिसमें से अब तक 34,234 आवेदन स्वीकृत भी किये जा चुके हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus