News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 February 2023
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 81% मतदान, 2 मार्च को नतीजे
अगरतला: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को वोटिंग खत्म, 2 मार्च को मतगणना होगी. विधानसभा की 60 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. एक चरण में ही मतदान हुआ, 81 प्रतिशत वोटिंग हुई. 259 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई. सुबह 7 बजे शुरू हुआ ये मतदान शाम 4 बजे तक चला. नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. 2 मार्च को चुनाव की मतगणना होंगी.
मतदान के बीच शांतिर बाजार के पोलिंग बूथ के बाहर सीपीआई समर्थक की पिटाई की खबर सामने आई थी. शांतिपूर्ण मतदान हुआ, नेता प्रतिपक्ष ने BJP पर बड़ा आरोप लगाया. कुछ जगह पर मतदाताओ ने सड़कों पर प्रदर्शन भी किया. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन चुनावों में पुरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह सहित तमाम नेता पूर्वोत्तर के दौरे कर रहे हैं.
त्रिपुरा में कुल 13.53 लाख महिला वोटर सहित 28.13 लाख मतदाता है. 3,337 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.