News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
03 February 2023
24 लाख हितग्राही, सिंगल क्लिक से 1,465 करोड़ रू ट्रांसफर
विदिशा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शुक्रवार को मेगा शो आयोजित किया गया, इस भव्य आयोजन में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे. ₹80 करोड़ 97 लाख 21 हजार की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया. सीएम शिवराज ने विदिशा में 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 73 लाख कृषकों के खातों में ₹1,465 करोड़ से अधिक की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की. कार्यक्रम में प्रदेश के लाखों लोगो को विभिन्न माध्यमों से लाभान्वित किया है. हितग्राहियों को खाद्य सुरक्षा पर्ची, अनाज लाभ, पेंशन स्वीकृति के प्रमाण पत्र प्रदान किए. मिर्जापुर कृषि उपज मंडी में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सीएम ने कन्या पूजन किया गया, दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शिवराज सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया. भोपाल, उज्जैन, सागर संभाग के हितग्राहियों के लिए कार्यक्रम आयोजित. सीएम चौहान के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.
सीएम शिवराज ने विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता रहे, इसके लिए भाजपा का साथ सबका विकास का नारा दिया. सीएम ने कहा महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा. बहनों की जिंदगी आसान बने एवं सरल बने, जीवन की कठिनाई और तकलीफ दूर हों, इसके लिए पहले से भी कई योजनाएं हमने बनाई हैं. जो परिवार इन्कम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं, ऐसे परिवारों की महिलाओं और जिनके पास 5 एकड़ तक जमीन भी हैं, ऐसी बहनों को भी लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना में 1 हजार रुपये प्रतिमाह बहनों को दिए जाएंगे. लाडली बहना योजना का फार्म 8 मार्च से भरना होगा शुरू. कांग्रेस पर निशाना साधा, कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही बीजेपी की योजनाओं को बंद कर दिया था. संबल योजना कांग्रेस ने बंद कर दी थी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, रामपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिले के विधायकगण, सांसद रमाकांत शर्मा एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए.