News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
27 January 2023
मप्र सरकार का 4% महंगाई भत्ता वृद्धि का आदेश जारी
भोपाल: राज्य सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को तोहफा दिया. जनवरी से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया. फरवरी से लाभ मिलेगा, वित्त विभाग का आदेश जारी हुआ, मध्य प्रदेश के कर्मचारी-पेंशनर आदेश से खुश हुए. 7.50 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया है. यह जनवरी के वेतन से जुड़कर मिलेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2022 से 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है.
गौरतलब है कि वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. जबकि राज्य के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत मिल रहा है. वहीं प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनरों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो केंद्र सरकार के पेंशनरों की तुलना में 5 प्रतिशत कम है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के बाद आदेश लागू किया गया. शिवराज ने एक सप्ताह पहले नसरुल्लागंज में कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा की थी. अब 34 के स्थान पर 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा. इस वृद्धि से कर्मचारियों को प्रतिमाह न्यूनतम 9 सौ रुपये से लेकर साढ़े 6 हजार रुपये तक का लाभ होगा.
केंद्रीय कर्मचारियों को जब से महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ दिया गया है, तब से ही प्रदेश के कर्मचारी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे. पेंशनर एसोसिएशन ने महंगाई भत्ता जुलाई 2022 के स्थान पर एक जनवरी 2023 से दिए जाने पर आपत्ति उठाई है. इससे कर्मचारियों को 6 माह के महंगाई भत्ते का नुकसान हो रहा है.