News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
06 January 2023
लैंडस्लाइड, धंसती जमीन, दरकती दीवारों, दहशत में लोग
जोशीमठ: उत्तराखंड के जोशीमठ में कई इलाकों में लैंडस्लाइड, धंसती जमीन, दरकती दीवारों की घटनाए जारी. पिछले कुछ समय से लोग अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं. जो लोग ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, वो अपने घरों के बाहर खुले आसमान तले सोने को मजबूर हैं. जोशीमठ में पहला हादसा हुआ मंदिर धराशायी हुआ. दरार वाले मकानों की संख्या बढ़कर 600 पार हुई. प्रशासन से लेकर सरकार की ओर से क़दम इसलिए उठाए जा रहे हैं क्योंकि जोशीमठ शहर के ज़मीन में समाने का ख़तरा बढ़ता जा रहा है. प्रशासन और राज्य आपदा प्रबंधन के अधिकारियों समेत विशेषज्ञों की एक टीम ने जोशीमठ में प्रभावित क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे किया. उत्तराखंड सरकार ने जमीन धंसने से प्रभावित परिवारों को 6 माह तक किराया देने की घोषणा की.
स्थानीय लोगों में राज्य सरकार के प्रति गुस्सा इतना ज़्यादा है कि गुरुवार सुबह आम लोगों ने बद्रीनाथ राजमार्ग जाम कर दिया और शाम को जलती मशालों के साथ जुलूस निकालते नज़र आए. जोशीमठ में प्रशासन को लोगों को उनके घरों से कहीं और शिफ़्ट करना पड़ रहा है. राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन बलों से किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहना पड़ा है.
अब तक कुल 38 परिवारों को उनके घरों से रिहैब सेंटर भेज दिया गया है. सभी तरह की कंस्ट्रक्शन गतिविधियों को भी बंद कर दिया गया है. कई घरों की दीवारों और इमारतों में दरारें लगातार मोटी होती जा रही हैं और ऐसा पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहा है. यहां की सड़कों में भी दरारें दिखने लगी हैं. प्रभावित क्षेत्र में धरती चीरकर पानी निकल रहा है. एनटीपीसी के तपोवन विष्णुगढ़ हाइड्रोपावर प्लांट पर काम रोक दिया गया है. इसके साथ ही हेलांग बाइपास रोड के काम को भी रोक दिया गया है. साथ ही एशिया के सबसे लंबे रोपवे 'ऑली रोपवे' के परिचालन को भी रोक दिया गया है. इससे पहले साल 1970 में भी जोशीमठ में ज़मीन धंसने की घटनाएं सामने आई थीं.