News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 January 2023
कक्षा 8वीं तक 10 जनवरी तक स्कूलो में शीतकालीन अवकाश
भोपाल: प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए स्कूलों बच्चो को राहत दी गई. भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सभी स्कूलों में 06 जनवरी से 10 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है. हालांकि, इस दौरान सीनियर क्लासेज़ के लिए स्कूल खुलते रहेंगे. शिक्षक और स्कूल कर्मचारी समय पर उपस्थित रहेंगे. कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. वही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश के कोई जिलों में बारिश होने के साथ साथ तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना है.
यह आदेश भोपाल जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, CBSE, ICSE माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में लागू रहेगा.
गौरतलब है कि बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में स्कूल बंद हैं. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड और नई दिल्ली में 08 जनवरी तक स्कूल विंटर वेकेशन के लिए बंद किए गए हैं.
मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से लोग घर में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. बढ़ती ठंड और घने कोहरे के चलते कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. तो वही कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए है. उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते विदिशा जिले में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने 6 और 7 जनवरी को नर्सरी से 8वीं तक स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किये है.