Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 January 2023

पहलवानो का जंतर-मंतर पर धरना, खेल मंत्री से मुलाकात

पहलवान जंतर-मंतर धरना बृजभूषण

नई दिल्ली: भारतीय पहलवानों का जंतर-मंतर पर बुधवार से धरना जारी. भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. विनेश, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के आरोपों के बाद बबीता फोगाट सरकारी मध्यस्थ बन कर आईं. भारत के कई शीर्ष पहलवान लगातार दूसरे दिन दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों से मुलाकात की कहा आगे की कार्रवाई करेंगे.

पहलवान जंतर-मंतर धरना

भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सभी आरोपों से इंकार किया है. इस बीच बीजेपी नेता और पहलवान बबीता फोगाट भी प्रदर्शन स्थल पर पहुँची. WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण का विवादों से पुराना नाता है. 11 सालों से कुश्ती संघ पर काबिज है. खेल मंत्रालय ने आरोपों पर संज्ञान लेते हुए खेल महासंघ को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा है. आगामी कैंपों को भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है.

ब्रजभूषण शरण और उनके संघ से जुड़े कोच पर आरोप है कि उन्होंने कई महिला पहलवानों का उत्पीड़न किया है. इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम तीन बार की कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता विनेश फोगाट का है. उनके साथ साक्षी मलिक ने भी कई आरोप लगाए हैं, वहीं पहलवान अंशु मलिक ने तो यहां तक कहा कि बृजभूषण शरण बुल्गारिया में गर्ल्स के होटल में रुके थे. उधर बजरंग पुनिया समेत 30 बड़े पहलवानों ने इन आरोपों को सच बताते हुए धरना प्रदर्शन में साथ दिया है.

बृजभूषण शरण उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले एक दबंग नेता है जो कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के मौजूदा सांसद हैं. बृजभूषण 6 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं और खुद अयोध्या के अखाड़ों में रहे हैं. वो 1999 से एक भी चुनाव नहीं हारे हैं. बाबरी विध्वंस मामले में उन पर ढांचे को गिराने में शामिल होने का आरोप था. हालांकि, बाद में कोर्ट ने उन्हें 2020 में बरी कर दिया था. राज ठाकरे को अयोध्या में न घुसने देने की धमकी दी थी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus