Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 July 2023

बेंगलुरु 26 विपक्षी दलो की बैठक, पहले पटना में थी बैठक

बेंगलुरु विपक्षी दल बैठक

बेंगलुरु: विपक्षी दलो की दो दिवसीय बैठक शुरू की गई. बैठक में शामिल होने 26 दल पहुंचे. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने विपक्ष रणनीति तैयार करने में जुटा है. यह बैठक मंगलवार तक चलेगी. सोमवार रात में सोनिया गांधी ने सभी नेताओं के लिए डिनर होस्ट किया.

26 विपक्षी दलों की बैठक में सोनिया-राहुल गांधी सहित अन्य विपक्ष के नेता पहुंचे. इससे पहले 23 जून को पटना में 17 विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. विपक्षी दल आपसी मतभेद दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.

सोनिया, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतिश कुमार, डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आप के अरविंद केजरीवाल के साथ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेताओं बैठक में भाग लेंगे. आम आदमी पार्टी भी बेंगलुरु में होने वाली बैठक में शामिल होगी. रविवार को कांग्रेस ने ऐलान कर दिया कि वह संसद में दिल्ली अध्यादेश को लेकर लाए गए विधेयक का विरोध करेगी. इसके बाद आप ने भी कहा है कि वह विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus