Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 July 2023

लाडली बहना दूसरी किस्त जारी, 25 जुलाई फिर फार्म शुरू

लाडली बहना दूसरी किस्त जारी

इंदौर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को लाड़ली बहना योजना के लिए बड़ा ऐलान किया है. लाड़ली बहना के फॉर्म 25 जुलाई से फिर भरे जाएंगे. सीएम ने बहनों के बीच जाकर उन्हें साष्टांग प्रणाम किया. 12वीं में 70% से ज्यादा अंक वालों को 26 जुलाई को लैपटॉप मिलेंगे. 12वीं में पूरे स्कूल में प्रथम आने वाली छात्राओं को स्कूटी मिलेगी. 25 दिव्यांग महिलाओं को गाड़ी की चाबी भेंट की. सुपर कॉरिडोर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त जारी की. एयरपोर्ट से कॉरिडोर तक रोड शो किया. रोड शो के मार्ग में 11 मंच से 11 हजार लाड़ली बहनों ने लाठी के साथ सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया. 101 फीट लंबी राखी भी भेंट की. 1 हजार की राशि पूरे प्रदेश की सवा करोड़ हितग्राहियों खातों में ट्रांसफर की. लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को शपथ भी दिलाई.

लाडली बहना दूसरी किस्त जारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा लाड़ली बहना योजना में जो महिलाएं छूट गई हैं, उनके लिए योजना के फॉर्म 25 जुलाई से फिर भरवाना शुरू किए जाएंगे. इसमें 21 साल की बहनों और जिन घरों में ट्रैक्टर है, उन परिवार की महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा. महीने की 10 तारीख को महिलाओं की शान, सम्मान का दिन बताया है. लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 तक पहुंचेगी. प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित भी किया.

प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट के लिए सीखो-कमाओ योजना के तहत युवाओं को स्किल सिखाने के साथ ही स्टायपेंड भी देंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus