Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

12 July 2023

एमपी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित

पीएससी प्रारंभिक परीक्षा नतीजे घोषित

भोपाल: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. परीक्षा में 10351 अभ्यर्थी सफल हुए. वहीं पार्ट बी के लिए प्रावधिक सूची में 3250 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. हाल ही में, अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी और अब एमपीपीएससी प्री रिजल्ट 2023 भी जारी कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा की तिथि पीएससी आने वाले दिनों में घोषित करेगा.

उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं.

यह भर्ती अभियान कुल 457 रिक्तियों को भरने किया जा आहा है. 21 मई 2023 को 52 जिला मुख्यालयों पर प्रारंभिक परीक्षा 2022 आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा 2023 के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा.

27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर लंबित कानूनी विवाद के चलते पीएससी ने 14 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण लगाकर मुख्य चयन सूची जारी कर दी है. 13 प्रतिशत ओबीसी पदों को प्रावधिक सूची में रख दिया गया. परिणाम की 2 प्रावधिक सूची जारी की गई. एक में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को रखा गया है दूसरे में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus