Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 July 2023

पीएम शहडोल दौरा, राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन शुरू

पीएम मोदी शहडोल दौरा

शहडोल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर शहडोल पहुंचे. यहाँ पकरिया में आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, PESA समितियों के नेताओं और ग्रामीण फुटबॉल क्लबों के कप्तानों के साथ बातचीत की. वहां राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन एवं 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया. साथ ही रानी दुर्गावती गौरव दिवस समारोह का समापन किया. रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती को पूरे देश में मनाया जाएगा. उनके जीवन के आधार पर फिल्म बनाई जाएगी. एक चांदी का सिक्का भी निकाला जाएगा. पोस्टल स्टैम्प भी निकाला जाएगा.

मोदी बोले- कांग्रेस की गारंटी यानी नीयत में खोट गरीब पर चोट, आयुष्मान कार्ड मोदी की गारंटी. जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं है, वह लोग आपके पास गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं. विपक्षी एकजुटता पर भी निशाना साधा. केंद्र की ओर से जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही आदिवासियों की समस्याओ को हर स्तर पर दूर करने का प्रयास किया.

सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारी बहुत कष्टदायी होती है. इसके मरीजों के जोड़ों में हमेशा दर्द रहता है. शरीर में सूजन, थकावट रहती है. पीठ, पैर और सीने में असहनीय दर्द महसूस होता है. इस चुनौती को हल करने का बीड़ा भाजपा की सरकार ने उठाया है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 27 जून को शहडोल आने वाले थे. उस दिन भारी बारिश हो रही थी. मोदी जी ने कहा कि लोगों को परेशानी होगी. इस वजह से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था. उन्होंने कहा था कि मैं शहडोल आऊंगा जरूर. वे आज सौभाग्य से हमारे बीच पधारे हैं. जबलपुर में रानी दुर्गावती का विशाल स्मारक बनाया जाएगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus