News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
02 July 2023
टमाटर की कीमत 160 रु पहुंची, हर का बजट बिगाड़ा
भोपाल: टमाटर की कीमतो में भारी उछाल से हर का हिसाब बिगड़ा अन्य सब्जियों का बजट भी बिगाड़ा. 100-160 रुपये तक पहुंची टमाटर की कीमते. टमाटर की कीमत बदने का कारण बारिश को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. टमाटर की उच्च मांग और कम आपूर्ति के कारण टमाटर की कीमतें बढ़ गई हैं. देशभर में टमाटर की कीमतें ऊंची हैं.
किसानों ने टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए बिचौलियों को जिम्मेदार ठहराया है. किसानो ने दावा किया कि बिचौलिए उनकी उपज 20 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदते हैं और थोक विक्रेताओं को ऊंची कीमत पर बेचते हैं. वहीं दुकानदारों का कहना है कि आवक कम होने के कारण ऐसे हालात बने हैं.
रायसेन का क्षेत्र टमाटर उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है लेकिन बारिश से फसलें तैयार नहीं हैं. आलम यह कि भोपाल मंडी में भी टमाटर कर्नाटक से आ रहा है. जुलाई महीने में सब्जियों की कीमतें ऊंचे स्तर पर ही बनी रह सकती है.
आंध्र प्रदेश सरकार ने टमाटर की बढ़ी कीमतों को देखते हुए सूबे में 50 रुपये किलो टमाटर बेचने का फैसला किया है. उल्लेखनीय है कि जून के पहले हफ्ते में टमाटर 25 से 30 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रहा था लेकिन अब इसकी कीमतें 160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा बे-मौसम बारिश की वजह से टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं. हिमाचल और कर्नाटक से जैसे ही आवक शुरू होगी कीमतें कम हो जाएंगी.
एमपी के अलावा दिल्ली, रायपुर, पटना और कानपुर या लखनऊ में टमाटर आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ यूपी के प्रयागराज, लखनऊ में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के करीब हैं.