News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
09 July 2023
दिल्ली में दो दिन से जारी बारिश, स्कूलो में छुट्टी घोषित
नई दिल्ली: सरकार ने भारी बारिश के बीच स्कूलों की सुरक्षा के मद्देनजर आदेश जारी किया. सीएम केजरीवाल ने सोमवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित की. शिक्षा मंत्री ने अपने आदेश में यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जब स्कूल खुलें तो उनमें किसी तरह की कोई कमी न हो. दिल्ली में बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बारिश दो दिन से जारी है. 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, पूरे उत्तर भारत में जल प्रहार से हाहाकार, शहर-शहर पानी का सितम जारी. 7 राज्यों में अगले 2 दिन भारी बारिश होगी, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया.
भारी बारिश के बीच स्कूलों की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने छुट्टी के आदेश जारी किए. शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को स्कूलों का फिजिकल इंस्पेक्शन करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी की ओर से जारी किया गया है.
हरियाणा में गुरुग्राम प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी. बारिश के चलते लोगों को जलभराव और यातायात जाम जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जलजमाव की स्थिति है और ट्रैफिक पर असर पड़ा. उत्तर भारत के कई हिस्सों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई. भूस्खलन और बारिश से संबंधित अन्य घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में यमुना सहित अधिकांश नदियां उफान पर थीं. उत्तर रेलवे ने लगभग 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और लगभग 12 अन्य का मार्ग बदल दिया है.