News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 July 2023
निर्वस्त्र महिलाओ का वायरल विडियो, 6 आरोपी गिरफ्तार
इंफाल: मणिपुर वायरल वीडियो केस में एक नाबालिग गिरफ्तार हुआ. अब तक 6 आरोपी पकड़े जा चुके है. निर्वस्त्र की गई एक महिला के पति कारगिल युद्ध लड़े थे. दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने के मामले में यह गिरफ्तारिया की गई है. महिलाओ के विडियो को लेकर देशभर में गुस्सा है.
मणिपुर के काकचिंग जिले में शुक्रवार को महिलाओं ने हिंसा के खिलाफ मशाल मार्च निकाला. चुराचांदपुर जिले में 5 हजार कुकी महिलाओं ने काले कपड़े पहनकर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. इंफाल में भी महिलाएं सड़कों पर उतरीं और टायर जलाए. महिलाओं ने मुख्य आरोपी हुइरेम हेरोदास मैतेई के घर को तोड़ दिया और आग लगा दी. मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें 5 मुख्य आरोपियों के साथ एक नाबालिग भी शामिल है. 4 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें 11 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है.
राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक और राजस्थान जैसे राज्यों में जा रहे हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जा रहे. राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि CM एन बीरेन सिंह को हटाकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर कहा है कि हम मणिपुर में आदिवासियों के साथ ऐसा भयानक व्यवहार नहीं होने दे सकते. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. कहा आपने बेटी बचाओ का नारा दिया था, अब आपका नारा कहां है. आज मणिपुर जल रहा है, पूरा देश जल रहा है. इस मामले को लेकर विपक्षी दल भी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं और मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह का इस्तीफा मांग रहे हैं.
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना 4 मई को थोउबाल जिले में हुई थी. इसका वीडियो 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करके ले गए और उनसे अश्लील हरकतें कीं.
एक पीड़ित महिला के पति ने बताया- हजार लोगों की भीड़ ने गांव पर हमला किया था. मैं भीड़ से अपनी पत्नी और गांव वालों को नहीं बचा पाया. पुलिसवालों ने भी हमें सुरक्षा नहीं दी. भीड़ 3 घंटे तक दरिंदगी करती रही. मेरी पत्नी ने किसी तरह एक गांव में पनाह ली. मणिपुर हिंसा में 3 मई से 28 जून तक लगभग 5,960 FIR दर्ज हुईं. मणिपुर में आरक्षण को लेकर हिंसा हुई है.