News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
08 July 2023
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा, 14 मौत और कई घायल
कोलकाता: हिंसा-आगजनी के बीच पश्चिम बंगाल में शनिवार को वोट डाले गए. 14 लोगों की मौत और कई घायल हुए. इसमें तृणमूल सदस्य, बीजेपी, वाम, कांग्रेस और आईएसएफ के कार्यकर्ता शामिल है. प्रदेश में 8 जून को मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई है. राज्य में हो रही हिंसा ने एक बार फिर बंगाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. राज्य के कई हिस्सों में मतपेटियां नष्ट कर दी गईं. पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा जारी है. शाम 5 बजे तक लगभग 68.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा में 14 लोगों की मौत हुई है. इसमें राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शामिल हैं. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें 5.67 करोड़ लोगों ने 22 जिला परिषदों, 9,730 पंचायत समितियों और 63,229 ग्राम पंचायत सीटों की लगभग 928 सीटों के लिए 2.06 लाख उम्मीदवारों के बीच चयन किया. इन चुनावों के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था और यहां तक कि उन्हें परिणाम घोषित होने के बाद 10 दिनों तक रुकने का आदेश भी दिया गया है, ताकि चुनाव के बाद किसी भी तरह की हिंसा को रोका जा सके.