News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 June 2023
अमरनाथ यात्रा पहला जत्था रवाना, उपराज्यपाल झंडी दिखाई
श्रीनगर: भोले के भक्तों का इंतजार खत्म हुआ. अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था शुक्रवार सुबह रवाना हुआ. सुबह करीब 4 बजे अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाई. जम्मू बेस कैंप से पहले जत्थे को रवाना किया. कुल 3488 यात्री जम्मू से पहले जत्थे में रवाना हुए. श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम होते हुए पवित्र गुफा तक जाएंगे. 62 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 30 अगस्त को समाप्त होगी.
श्रद्धालुओं का पहला जत्था सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ. बम-बम भोले और भारत माता की जय के नारों के बीच यात्रियों में दर्शन को लेकर खासा उत्साह है और जोश हाई है. करीब 62 दिनों तक चलने वाली यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर खाने-पीने की कुछ सामान पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. यात्रा के लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स और पुलिस की तैनाती की गई है. केंद्र सरकार ने सुरक्षा बलों की अतिरिक्त कंपनियों को भी जम्मू-कश्मीर भेजा है ताकि इस यात्रा की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. सुरक्षा के लिए डॉग स्क्वॉड, यात्रियों के साथ CRPF की बड़ी टूकड़ी जाएगी. बाइक दस्ता भी इनकी सुरक्षा करेगा. रास्तों को पूरी तरह से कवर किया गया है. ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
पहली बार यात्रा के दौरान भूस्खलन वाली जगहों से गुजरते वक्त पत्थरों से बचने के लिए हेलमेट दिए जा रहे हैं. श्रद्धालु शनिवार को पारंपरिक बालटाल और पहलगाम रूट से पवित्र गुफा की ओर बढ़ेंगे. बालटाल रूट से जाने वाला जत्था शनिवार को ही हिमलिंग के दर्शन करके लौट आएगा. तीर्थयात्रियों ने गुरुवार को ही यात्रा के लिए आधार शिविर पर पहुंचना शुरू कर दिया था. इस बीच जिले के कुछ क्षेत्रों में स्थापित विभिन्न केंद्रों पर तीर्थयात्रियों के लिए तत्काल पंजीकरण भी शुरू हो गया है. यात्रा के लिए अब तक 3 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.