Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 June 2023

बीजेपी को सत्ता से हटाने, विपक्षी दलो की बैठक संपन्न

पटना विपक्षी दल बैठक

पटना: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलो ने शुक्रवार को बड़ी बैठक की. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार को हराकर सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हुई. पटना में विपक्षी दलों में सहमति बनी, अगली मीटिंग शिमला में 12 जुलाई को होगी. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रोड मैप बनेगा. मीटिंग पर बीजेपी नेता गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने जोरदार हमला बोला.

विपक्षी दलो की एकता की इस बड़ी कोशिश पर कटाक्ष करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में शामिल दलों पर जोरदार हमला बोला है. कितना भी हाथ मिला लें, इनकी एकता संभव नहीं है और अगर हो भी गई तो जनता 2024 में 300 से ज्यादा सीटें जिताकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रही है. अमित शाह ने राहुल गांधी के स्वभाव पर निशाना साधते हुए कहा कि धारा-370 हटानी है, तो विरोध करेंगे, राम मंदिर बनाना है, तो विरोध करेंगे, तीन तलाक हटाना है, तो विरोध करेंगे. विरोध करते-करते राहुल गांधी का स्वभाव ही विरोध का बन गया है.

सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर साथ आए. एनडीए और मोदी को चैलेंज करने का संदेश दिया. बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, सांसद संजय राउत, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शामिल हुए.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus