News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 June 2023
मानोरा में भगवान जगदीश स्वामी की रथयात्रा निकाली गई
विदिशा: देशभर में जगदीश स्वामी की रथयात्रा मंगलवार को निकाली गई. हर साल की तरह इस साल भी जगदीश स्वामी रथयात्रा और मेले का आयोजन विदिशा में किया गया. मानोरा में धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई. सुबह से ही रथ यात्रा शुरू की गई. भगवान जगन्नाथ को उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर नगर भ्रमण कराया गया. यात्रा में दर्शन को श्रद्धालु उमड़े जिसमें 3 लाख से अधिक लोगों ने भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन किए. 24 फीट ऊंचे रथ पर सवार होकर भगवान निकले. रथ यात्रा के अवसर पर मानोरा में 3 दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जा रहा है.
विदिशा मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर गांव मानोरा को श्रद्धालु मिनी जगन्नाथपुरी के नाम से जानते है. मानोरा मंदिर का इतिहास करीब 190 वर्ष पुराना है. ऐसी मान्यता है कि यहां की प्रतिमाएं स्वयंभू प्रकट हुई है. श्रद्धालु अपने हाथों से रथ को खींचते हुए मंदिर पहुंचे. इस दौरान लाखो की संख्या में श्रद्धालु मानोरा पहुंचे. रथयात्रा मेले को देखते हुए प्रशासन ने 21 जून तक यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया है. भोपाल-सागर नेशनल हाइवे से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया है.
इधर विदिशा-बासौदा सहित जिले भर में रथ यात्राए निकाली गई. प्रसादी वितरण किया गया. दिन भर सडको पर मेला सा भरा रहा चहल-पहल रही. रथ यात्रा का स्वागत करने भक्तो में काफी उत्साह था.