News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 June 2023
मध्य प्रदेश मानसून दस्तक, प्रदेश में एकसाथ मानसून
भोपाल: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में मानसून छाया, झमाझमा बारिश का दौर शुरू. बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़े दक्षिणी-पश्चिमी मानसून ने रविवार को राजधानी सहित पूरे प्रदेश को कवर कर लिया है. तेजी से आगे बढ़ते हुए मानसून ने महज 24 घंटे में ही प्रदेशभर में दस्तक दे दी. जबलपुर में रविवार को 22.2, गुना में 16.0, खजुराहो में 8.8, रायसेन में 5.0 मिमी बारिश हुई. वहीं शाम 5 बजे के बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया. प्रदेश में मानसून की शनिवार को मंडला जिले से एंट्री हुई थी. पिछले 10 साल में 2 बार इस तरह मानूसन की एंट्री हुई है.
इस बार एक ही बार में मानसून पूरे प्रदेश में आ गया है. अगले 24 घंटे पूरे प्रदेश में रिमझिम और भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. इस बार एक ही बार में मानसून पूरे प्रदेश में आ गया है. इससे राजधानी सहित प्रदेशभर में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला तीन-चार दिन तक चल सकता है. पिछली बार मानसून ने प्रदेश में 16 जून को दस्तक दे दी थी.
शनिवार को एंट्री के 24 घंटे में ही मानसून ने पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर लिया है. रविवार दोपहर बाद भोपाल में तेज बारिश होने लगी. जिससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. कई जिलो में बारिश हुई. बारिश की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान गिरा है.