News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
02 June 2023
शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना, 50 की मौत
बालासोर : ओडिशा के बालासोर में ट्रेन पलटने से 50 से अधिक यात्रियों की मौत की खबर. 200 के करीब यात्री घायल हुई. रेल मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना हुए. एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुँच चुकी है. रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए. मुआवजे का एलान किया गया.
शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस में हादसा हुआ. उसके करीब 20 कोच पटरी से उतरे हैं और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं. बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. स्थानीय लोगों से बहुत मदद मिली है. पास के अस्पतालों में 50 से ज्यादा एंबुलेंस के जरिये घायलों को पहुंचाया गया. अप और डाउन दोनों लाइनें प्रभावित हुई हैं.
शाम करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और विपरीत ट्रैक पर गिर गए. कुछ समय बाद यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके डिब्बे पटरी भी पटरी से उतर गए. रेलवे की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
ओडिशा बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए
हावड़ा हेल्पलाइन नंबर- 033-26382217
खड़गपुर हेल्पलाइन नंबर- 8972073925 & 9332392339
बालासोर हेल्पलाइन नंबर- 8249591559 & 7978418322
शालीमार हेल्पलाइन नंबर- 9903370746