News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 March 2023
खेलते हुए बच्चा खुले बोरवेल में गिरा, बचाव कार्य जारी
विदिशा: मध्य प्रदेश में 7 साल का मासूम बोरवेल में गिरा. जेसीबी से खुदाई जारी. बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रशासन का अमला राहत और बचाव अभियान में जुटा है. यह मामला विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेडी पठार गाँव का है. 7 साल का मासूम लोकेश बोरवेल में गिर गया है. भोपाल से NDRF की एक टीम मासूम का रेस्क्यू करने पहुंची. विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया. एनडीआरएफ के 15 सदस्य और एसडीआरएफ के 17 सदस्यीयों की टीम बचाव कार्य में लगी है.
बोरवेल में नाइट विज़न कैमरा डाला गया है. बच्चे को ऑक्सीजन भी दी जा रही है. बोरवेल के चारों तरफ रस्से के सहारे बैरिकेड लगाए गए हैं. विदिशा में बोरवेल में फंसे लोकेश को निकालने के प्रयास युद्धस्तर पर जारी है. लोग दुआएं कर रहे है.
खेत में बोरवेल खुला छोड़ दिया गया था. बोरवेल करीब 50 फीट गहरा बताया जा रहा है. जिस समय यह घटना हुई उस वक्त मजदूर दिनेश चने की फसल काट रहे थे. उनका मासूम बेटा खेलते-खेलते यह खुले बोरवेल में गिर गया.