News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 March 2023
सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को दी नवरात्री शुभकामनाए
सलकनपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को नवरात्री पर्व की शुभकामनाए दी. सपत्नीक सलकनपुर देवीधाम पहुंच कर विजयासन देवी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. देश-प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. वे यहां लाडली बहना योजना के आवेदन भरवाने के लिए लगाए गए कैंप में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सलकनपुर पहुंचकर बहनों से लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरवाए. मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों को योजना में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी. आवेदन भरा और आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें पावती भी दी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि आवेदन के लिए समग्र आईडी नंबर और आधार नंबर, ई-केवायसी व बैंक खाते की डीबीटी आवश्यक है. इसके अलावा अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है. लाड़ली बहना योजना, बहनों का सम्मान बढ़ाने का महायज्ञ है. बहने सशक्त होंगी तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश सशक्त होगा. फार्म भरने के बाद बहन ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधा और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. मुख्यमंत्री चौहान ने हितग्राही पूजा को मिठाई खिला कर आशीर्वाद दिया. 10 जून को पहली किस्त बहनों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी.
मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत तथा रवि मालवीय सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे.