News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 March 2023
राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता रद्द, कांग्रेस का सत्याग्रह
भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त करने के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को देशव्यापी बंद का आव्हान किया. मुंह पर काली पट्टी बांध व ताला लगाकर कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. पन्ना में जिला कांग्रेस अध्यक्ष शारदा पाठक जी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. गंजबासौदा में पार्टी ने प्रदर्शन किया. सतना में कांग्रेस ने एकजुट होकर किया सत्याग्रह, भाजपा और केंद्र सरकार पर उठाए सवाल. भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल के नेतृत्व में लोकतंत्र की शव यात्रा निकाली गई. प्रदर्शन के दौरान रेल रोकने पर मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया झाबुआ से गिरफ्तार. कांग्रेसी 27 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. देशभर के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने कई शहरो और राज्यों में संकल्प सत्याग्रह किया.
कांग्रेस का आरोप भाजपा सरकार जनता के मुंह पर ताला लगाना चाहती है. लोकतंत्र बचाओ के नारे के साथ केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. राहुल गांधी के खिलाफ हुई कार्रवाई को भाजपा और केंद्र सरकार का दमन चक्र करार दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा जहां बौखलाई हुई है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा को इधर-उधर के झूठे आरोप लगाने के बजाय उन सवालों का जवाब देना चाहिए, जो राहुल गांधी ने सरकार और पार्टी से पूछे हैं. राहुल गांधी के सवालों से प्रधानमंत्री और सरकार पूरी तरह घिर गई है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बीजेपी पर जमकर बरसीं. प्रियंका गांधी ने अपने भाई राहुल गांधी और पिता राजीव गांधी, जिनकी 1991 में हत्या कर दी गई थी, का जिक्र करते हुए कहा कि एक शहीद प्रधानमंत्री का बेटा, जो राष्ट्रीय एकता के लिए हजारों किलोमीटर पैदल चला, कभी भी देश का अपमान नहीं कर सकता. मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है. शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है उन्हें मीर जाफर कहा जाता है. मेरी मां का अपमान किया जाता है. आपके मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? आपके प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती.
शुक्रवार 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बारे में अधिसूचना जारी की थी. गुजरात के सूरत कोर्ट की ओर से 2019 के एक मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हुई है. इस मामले में हाई कोर्ट में अपील दायर करने के लिए गांधी के पास 30 दिन का समय है.