Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

22 March 2023

आईएसएसएफ वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप 2023 का आगाज

वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप आगाज

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप आईएसएसएफ का शुभारंभ रिमोट बटन दबाकर किया. शूटिंग कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन भी किया. चैम्पियनशिप की शुरुआत 22 मार्च से हुई. राज्य शूटिंग अकादमी में प्रतियोगिता 27 मार्च तक चलने वाली है. चैम्पियनशिप में 33 देशों के करीब 200 खिलाड़ी भाग लेंगे. खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने अतिथियों का स्वागत किया. आयोजन भोपाल की एमपी स्टेट शूटिंग एकेडमी में हो रहा है. यह देश की पहली इंडोर रेंज है.

वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप आगाज

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) की वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के सरबजोत सिंह ने गोल्ड जीता है. वे पुरुष वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में निशाना साधकर 253.2 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे. सरबजोत ने रुलसान लुनेव को 16-0 से पराजित किया. वहीं, ब्रॉन्ज मेडल भारत के ही वरुण तोमर ने जीता. वे 250.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. अजरबैजान के रुलसान लुनेव 251.9 अंक हासिल कर सिल्वर मेडल के साथ सेकंड पोजिशन पर रहे.

सीएम शिवराज बोले- भोपाल को खेल का हब बनाएंगे. खेलों के बिना जिंदगी अधूरी है, बल्कि जिंदगी ही खेल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने में लगे हैं. खेलों के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी.

आईएसएसएफ के अध्यक्ष लुसियानो रॉसी ने कहा कि भारत सुंदर देश है. भोपाल की सुंदरता भी अद्वितीय है. उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे खेलों की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं.

भोपाल में होने वाली इस प्रतियोगिता में अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया हर्जेगोविना, चीन, ब्राजील, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फ्रांस, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, हंगरी, इंडोनेशिया, ईरान, इजरायल, जापान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, कोरिया, सऊदी अरब, लिथुआनिया, मालदीव, मैक्सिको, रोमानिया, सिंगापुर, सर्बिया, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, चीनी ताइपे, अमेरिका और उज्बेकिस्तान के निशानेबाज हिस्सा लें रहे है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus