Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 March 2023

रक्षामंत्रालय 70 हजार करोड़ के हथियार खरीदी को दी मंज़ूरी

रक्षा मंत्रालय हथियार खरीदी मंज़ूरी

नई दिल्ली: भारतीय सेना 70 हजार करोड़ से ज्यादा के हथियार खरीदेगी. सरकार ने गुरुवार को देश में बने मिलिट्री हार्डवेयर से संबंधित बड़ा फैसला किया. DAC की बैठक में रक्षा मंत्रालय ने खरीदी को मंजूरी दी. यह फैसला डिफेंस अक्वजिशन काउंसिल यानी DAC ने किया है. DAC ने एक खास प्रपोजल एक्सेपटेंस ऑफ नेसेसिटी (AoN) को मंजूरी दी.

समुद्री हेलिकॉप्टर और ब्रह्मोस मिसाइलें खरीदी जायेंगी. 60 मेड इन इंडिया UH मरीन हेलिकॉप्टर और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल खरीदने की मंजूरी दी गई है. 307 ATAGS हॉवित्जर तोप, 9 ALH ध्रुव हेलिकॉप्टर की खरीदी को मंजूरी दी गई है. इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए 9 धुव्र मार्क चार हेलिकॉप्टरों का अधिग्रहण किया जाएगा.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के ऑफिस की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा गया- इससे न सिर्फ इंडियन मैन्यूफेक्चरर्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जा सकेगा, बल्कि हम आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य भी पा सकेंगे. सबसे बड़ा फायदा तो ये होगा कि डिफेंस सेक्टर में फॉरेन वेंडर्स पर डिपेंडेंसी यानी निर्भरता काफी हद तक कम की जा सकेगी.

गौरतलब है कि 3 साल से पूर्वी लद्दाख में मौजूद लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन के साथ तनाव जारी है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus