News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
29 March 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव तिथि घोषित, 10 मई मतदान
बेंगलुरु: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए तारीखों का ऐलान किया. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 10 मई को मतदान होगा, चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित होंगे. पूरे राज्य में एक चरण में मतदान होंगा. कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं.
अधिसूचना जारी होने की तिथि 13 अप्रैल, 2023 नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2023 नामांकन पत्रों की छंटनी की तिथि 21 अप्रैल, 2023 नामांकन पत्र वापसी की अंतिम तिथि 24 अप्रैल, 2023 मतदान की तिथि 10 मई, 2023 मतगणना / चुनाव परिणाम की तिथि 13 मई, 2023
वर्तमान विधानसभा में BJP के 121 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 70 और JDS के पास 30 विधायक हैं. BJP ने अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री भी बदले. इस वक्त राज्य में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शासन है और बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री हैं. कर्नाटक में 2018 विधानसभा चुनाव के बाद बनी जद (एस)-कांग्रेस की गठबंधन सरकार के गिर जाने के बाद 2019 जुलाई में कर्नाटक में भाजपा सत्ता में आई थी. कई बागी विधायकों का समर्थन हासिल कर भाजपा ने यह सरकार बनाई थी. बाद में बागी विधायक भाजपा में शामिल हो गए और उपचुनाव लड़कर जीते.
कर्नाटक में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं, जबकि 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है. 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी मतदान कर सकेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी. इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं. हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनाएंगे. 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे.
कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने कहा हम किसी से गठबंधन नहीं करेंगे. हमारी सरकार राज्य में जीत रही है.