News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 March 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का 6 दिन पूर्व समापन
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का 6 दिन पहले मंगलवार को समापन हुआ. सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सदन में बहस हुई. इस दौरान बीजेपी का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया.
मध्य प्रदेश विधान सभा (Assembly) का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरु हुआ था. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा स्पीकर से सहमत नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास नहीं लाया जा सकता. मैं बीजेपी की ओर से प्रस्ताव कर रहा हूं कि इस अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकृत नहीं किया जाए. बीजेपी का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया. बजट भी पारित हुआ और कांग्रेस विधायकों ने सदन से 2 बार वॉकआउट कर दिया. महू में आदिवासी युवती की रेप के बाद हत्या और पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की मौत का मामला उछाला.
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति की जिम्मेदारी भोपाल की गोविंदपुरा सीट से विधायक कृष्णा गौर ने संभाली. विधानसभा स्पीकर गिरीष गौतम द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में यह फैसला किया गया था. बता दें कि सदन में आधा दर्जन महिला विधायक हैं.
सीएम शिवराज ने ओला बारिश प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया. 50 फीसदी से अधिक नुकसान होने पर फसल मुआवजा 1 हेक्टेयर का 32 हजार रुपए देने का एलान किया. मंत्रि-परिषद की बैठक में जिला दमोह के कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र और श्री जागेश्वरनाथ तीर्थ क्षेत्र को पवित्र घोषित करने का निर्णय लिया गया. कुंडलपुर सिद्ध क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायत कुंडलपुर और श्री जागेश्वरनाथ तीर्थ क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायत बांदकपुर के क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र घोषित किया गया है. जिला निवाड़ी में नवीन अनुविभाग पृथ्वीपुर बनाने की स्वीकृति दी. जिला भिण्ड में नवीन तहसील अमायन, जिला सिंगरौली में नवीन तहसील दुधमनिया, जिला सागर में नवीन तहसील बांदरी को गठित करने का फैसला किया गया.