News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 March 2023
मध्य प्रदेश 10वीं विज्ञान का पेपर लीक, प्रशासन कार्यवाही
मुरैना: मध्य प्रदेश में पेपर लीक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. मुरैना में शिक्षकों ने MP Board की 10वीं क्लास का विज्ञान का पेपर लीक किया. 2 डयूटी टीचर समेत 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया. मुरैना के जौरा सेंट्रल अकेडमी हायर सेकंडरी स्कूल से बोर्ड परीक्षा का पर्चा सोमवार को लीक हुआ. वही दमोह में तेंदूखेड़ा ब्लॉक के सैलबाड़ा शासकीय विद्यालय में भी कक्षा दसवीं के विज्ञान विषय का पेपर लीक हुआ केंद्र अध्यक्ष, पटवारी सहित 7 लोग निलंबित.
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान का पेपर वाट्सएप पर लीक किया गया. परीक्षा से पहले पेपर आउट कर दिया, केंद्राध्यक्ष सहित 5 पर एफआइआर, 1 पर्यवेक्षक निलंबित.
पेपर लीक की सूचना मिलते ही कलेक्टर अंकित अस्थाना अन्य अधिकारियो व पुलिस टीम के साथ जौरा स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचे. जांच के बाद केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष व 3 पर्यवेक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिस पर्यवेक्षक के मोबाइल से पर्चा लीक हुआ उसको निलंबित किया गया है. परीक्षण में पेपर लिफाफे क्रमांक 125403 पर केंद्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक व छात्रों के हस्ताक्षर नहीं मिले. पुलिस की साइबर टीम अन्य पेपर लीक की जांच कर रही है.