Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

10 March 2023

27 साल बाद माधव उद्यान आबाद, 2 बाघ छोड़े गए

माधव उद्यान 2 बाघ छोड़े

शिवपुरी: 27 साल बाद शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की दहाड़ सुनाई दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो बाघों को माधव राष्ट्रीय उद्यान में रिलीज किया. पिंजरे के स्लाइडिंग गेट का पहिया घुमाकर बाघ को बाड़े के अंदर छोड़ा. बांधवगढ़ से 1 मादा टाइगर और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से 1 नर बाघ को छोड़ा गया. मुख्यमंत्री चौहान ने बाघ मित्रों के साथ चर्चा भी की. तीन टाइगरों को और राष्ट्रीय उद्यान में लाया जायेंगा.

माधव उद्यान 2 बाघ छोड़े

बाघों को राष्ट्रीय उद्यान में एक पखवाड़े तक 4 हेक्टेयर क्षेत्र में बने विशेष बाड़े में रखा जाएगा, जहां पर इनकी सतत निगरानी की जाएगी. इसके बाद स्थितियां अनुकूल होने पर 15 दिन बाद इन्हें राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ दिया जाएगा.

माधव जयंती उद्यान 2 बाघ छोड़े

सीएम शिवराज ने सिंधिया और वीडी शर्मा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए रोड शो किया. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर लोगों ने सीएम का जोरदार अभिवादन किया. ग्वालियर पहुंचकर सीएम शिवराज ने माधवराव सिंधिया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी, भजन संध्या में शामिल हुए.

माधव जयंती उद्यान 2 बाघ छोड़े

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की पुर्नस्थापना वन्य प्राणियों के संरक्षण और पर्यटन की संभावनाओं को नई उड़ान प्रदान करने में महती भूमिका निभाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मध्यप्रदेश अजब है, गजब है और सजग भी है और मध्यप्रदेश सजगता के साथ प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रहा है. आज मध्यप्रदेश चीता स्टेट, टाइगर स्टेट, लेपर्ड स्टेड, घड़ियाल स्टेट है.

कार्यक्रम में सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ अन्य मंत्री भी मौजूद थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus