Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 May 2023

तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य की कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु

रामभद्राचार्य कथा उमड़े श्रद्धालु

गंजबासौदा: तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के श्री मुख से वाल्मीकि रामायण का श्रवण करने भक्तो की भीड़ उमड़ी. ग्राम हतोड़ा में 251 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ स्थल और कथा सुनने विशाल पंडाल लगाया गया है. रामभद्राचार्य जी महराज की ये 1372वी श्री रामकथा है.

जगत गुरु की कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जा रही है. कथा आयोजन 14 से 20 मई तक किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर प्रसारण किया जा रहा है.

प्रथम दिवस कथा में कहा गंजबासौदा स्थल की विशेष महत्ता है यहां के विदिशा में भगवान श्रीराम के प्रिय पुत्र लव की राजधानी थी. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री महाराज का जिक्र करते हुए कहा कि विदिशा की पावन धरती पर मेरे प्रिय शिष्य धीरेंद्र शास्त्री भी कथा करके गए हैं. बासौदा शहर की महत्ता बताते हुए कहा कि उज्जैन की राजकन्या बसोदत्ता के नाम से बासौदा का नाम पड़ा है. सुंदर कांड के पाठ से विकराल समस्या का भी समाधान हो जाता है इसलिए सभी को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. हनुमान जी के चरित्र का वर्णन किया.

कथा के पूर्व नगर में एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई थी. गुरूजी की शोभायात्रा नगर के नौलखी मंदिर से निकाली गई थी. जिसमें क्षेत्र के अनेक संत सम्मिलित हुए थे. शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों मिल रोड, नेहरू चौक, जय स्तंभ चौक, बरेठ रोड मुख्य मार्गों से होती हुई ग्राम हथोड़ा कथा स्थल पर पहुंची थी. शोभायात्रा का नगर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह स्वागत किया गया था. कथा आयोजन समिति ने सभी क्षेत्रवासियों व धर्म प्रेमी बंधुओं से धार्मिक अनुष्ठान में पधारने की अपील की है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus