News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 May 2023
सीएम तीर्थ दर्शन यात्रा, तीर्थयात्रियों को फ्री हवाई यात्रा
भोपाल: सीएम शिवराज सिंह ने रविवार को तीर्थयात्रियों को राजाभोज एयर पोर्ट से फ्लाइट से रवाना किया. मध्य प्रदेश तीर्थ यात्रियों के लिए विमान से फ्री यात्रा कराने वाला पहला प्रदेश बना. बुजुर्ग पहली बार हवाई जहाज में चढ़ गदगद हुए. तीर्थ यात्रियों को रवाना करने से पहले सीएम शिवराज ने बुजुर्गों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया. अगली उड़ान से जोड़े से तीर्थयात्रा होगी अभी परिवार से एक व्यक्ति ही तीर्थ दर्शन कर सकता है. अगली इंदौर से फ्लाइट रवाना होगी.
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत मध्य प्रदेश में पहली बार फ्री हवाई यात्रा कराई गई है. बांकी को ट्रेन से यात्रा कराई जा रही है.
प्रदेश के अलग-अलग जिलों के करीब 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को इंडिगो की फ्लाइट से प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है. तीर्थयात्रियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया और उन्हें गले लगाकर उनका आशीर्वाद भी लिया.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि इन बुजुर्गों ने कभी हवाई यात्रा नहीं की थी, पहली बार हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करने जा रहे हैं. पहले हवाई जहाज उड़ते देखते थे, अब कह रहे हैं कि हम उसमें ख़ुद उड़कर जा रहे हैं. अपने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाकर मुझे लग रहा है कि मेरा भी जीवन धन्य हो गया है. हर एक की इच्छा होती है कि मृत्यु के पहले एक बार तीर्थ दर्शन करके आए, जो संपन्न हैं वो अपने पैसों से चले जाते हैं, लेकिन मध्यमवर्गीय परिवार और गरीब भाई बहन दर्शन करने नहीं जा पाते हैं. एक बार बुजुर्ग पंचायत हमने बुलायी थी, हम बात कर रहे थे तो बुजुर्ग ने मुझसे बोला बेटा मरने के पहले तीर्थ दर्शन करवा दे. उसी से ये विचार उत्पन्न हुआ कि बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवानी चाहिए.
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हवाई जहाज से यात्रा 19 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान 25 जिलों के बुजुर्गों को शिर्डी, मथुरा-वृंदावन, प्रयागराज और गंगासागर विमान से भेजा जाएगा. इस बार योजना के तहत परिवार से एक ही बुजुर्ग को तीर्थ यात्रा पर भेजा गया है. एक यात्री के साथ एक अधिकारी को एस्कॉर्ट के रूप में भी रवाना किया गया है. अगली बार बुजुर्ग जोड़ों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. अगली फ्लाइट में दादा भी जाएंगे और दादी भी जाएंगी.
यात्रा की कमान मध्य प्रदेश के 3 आईएएस अधिकारियों को सौंपी गई है. इसमें गृह विभाग एसीएस डॉ. राजेश राजौरा, जनसंपर्क विभाग के कमिश्नर मनीष सिंह, भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह शामिल हैं. प्रदेश के 65 साल से अधिक उम्र के वह बुजुर्ग मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए पात्र हैं जो इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते.