Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 May 2023

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक सीएम, 20 मई को शपथ ग्रहण

कर्नाटक 20 मई शपथ

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव रिजल्ट आने के बाद से कांग्रेस पार्टी में लगातार चले मंथन के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय हुआ. सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री और शिवकुमार को डेप्युटी सीएम पद के लिए चुना गया. बेंगलुरु में कांतिरावा स्टेडियम में 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होंगा. शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों का शक्ति प्रदर्शन, 11 दलों को न्योता भेजा गया. पार्टी ने गुरुवार शाम कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक बुलाई है.

सीएम पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के नाम पर चर्चा चल रही थी. मैराथन बैठकों के बाद कर्नाटक का नाटक खत्म हुआ.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) ने कर्नाटक में अगले सीएम को लेकर देर रात तक बैठक की. बुधवार की आधी रात को सीएम का नाम फाइनल हो गया.

सिद्धारमैया के पैतृक गांव और बेंगलुरु में उनके घर के बाहर जश्न का माहौल है. सिद्धारमैया ने 2013 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने पटाखे जलाए, डांस किया, मिठाइयां बांटीं और सड़क पर लगाई गई तस्वीर पर दूध चढ़ाया. सिद्धारमैया अपनी राजनीति के शुरुआत से 2005 तक कांग्रेस के धुर विरोधी थे. आज उसी कांग्रेस के जरिए वह दूसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे. गरीब किसान परिवार से आने वाले सिद्धारमैया को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडी(एस) से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद उन्होंने हाथ को थाम लिया जिसका वह विरोध करते रहे थे.

बता दें कि 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए कर्नाटक में 10 मई को चुनाव संपन्न हुए थे और 13 मई को चुनावों के नतीजे सामने आए थे. चुनावों में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता को 5 गारंटी दी हैं. कांग्रेस ने कहा था कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में पांचों गारंटियों को पूरा किया जाएगा. चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सिद्धरमैया इस बात को कह चुके हैं कि सरकार गठन के बाद सबसे पहले पांच गारंटियों को पूरा किया जाएगा.

भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सिद्धारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus