News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 May 2023
राज्य शिक्षा मंत्री ने एमपी बोर्ड 5-8वीं का रिजल्ट किया घोषित
भोपाल: एमपी बोर्ड ने 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी किया. सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने परिणाम जारी किए. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट rskmp.in साईट पर जाकर चेक कर सकते है. राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा राजधानी भोपाल स्थित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परीक्षा परिणाम उद्घोषणा कार्यक्रम आयोजित किया गया. 23 मई को बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
इस बार एमपी बोर्ड 5वीं में 82.7 फीसदी और 8वीं में 76.09 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. मध्य प्रदेश में इस बार कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न से आयोजित हुई थीं. 25 मार्च से एमपी बोर्ड 5वी और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की गई थी. कक्षा 5वी की परीक्षा 31 मार्च और 8वीं की परीक्षा 1 अप्रैल को खत्म हुई थी. परीक्षाओं में लगभग 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं.
शिक्षा मंत्री परमार ने सफल विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी. असफल विद्यार्थी निराश न हों, उन्हें दूसरा अवसर दिया जायेगा और जून माह में उनकी सप्लीमेंट्री परीक्षाएँ आयोजित की जाएगी. प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था देने की ओर आगे बढ़ने के लिए कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएँ ली गई हैं.
कक्षा 8वी के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः डिंडोरी, नरसिंहपुर, अलीराजपुर, अनूपपुर, सीहोर, मंडला, छिंदवाड़ा, बड़वानी, दतिया एवं बुरहानपुर रहे.
कक्षा 5वी के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः नरसिंहपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, अलीराजपुर, सीहोर, मंडला, छिंदवाड़ा, झाबुआ, मुरैना एवं बड़वानी रहे.