News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 May 2023
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 घोषित, 10-12वीं कक्षा टॉपर सूची
भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने लगभग एक महीने की देरी के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट गुरुवार को घोषित किए. बोर्ड रिजल्ट 2023 के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई हैं. इंदौर के रहने वाले मृदुल पाल 10वीं स्टेट टॉपर है. 10वीं में 494 अंक लाकर पाल ने टॉप किया. नर्सरी से लेकर 10वीं तक इंदौर के नंदननगर स्कूल से पढ़ाई की है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट घोषित किए.
इस साल 12वीं कक्षा का रिजल्ट सिर्फ 55.28% रहा, जबकि पिछले साल यह 72.72% था. इस बार रिजल्ट में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. एमपी बोर्ड 10वीं क्लास में इस साल ओवरऑल 63.29% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
मृदुल पाल ने बिना ट्यूशन के टॉप किया है. इनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज है. मृदुल की मां सिलाई करती हैं और पिता स्विमिंग पूल के इंचार्ज हैं. 10वीं में 494 अंक लाकर पाल ने टॉप किया. सेकेंड टॉपर इंदौर की ही प्राची गड़वाल दूसरे नंबर पर रही हैं. उन्हें 493 नंबर मिले हैं.
एमपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट
पहला स्थान- मृदुल पाल, इंदौर
दूसरा स्थान- प्राची गढ़वाल- इंदौर
तीसरा स्थान- अनुभव गुप्ता- उमरिया, अभिषेक परमार- अकोदिया, उन्नति अग्रवाल- टीकमगढ़, आस्था सिंह- छतरपुर, राधा साहू- डबरा, सुदीक्षा कटारे ग्वालियर, प्रिया ठाकरे- बालाघाट
एमपी बोर्ड 12वीं कला टॉपर्स लिस्ट
मौली नेमा- 489 अंक
सोनाक्षी परमार- 487 अंक
समीक्षा वर्मा- 487 अंक
आर्या झिरा- 486 अंक
श्रुति श्रीवास्तव- 484 अंक
हुसैन खान- 484 अंक
दीक्षिता जैन- 483 अंक
संध्या पाटीदार- 483 अंक
सायमा खान- 482 अंक
स्नेहा गंगवार- 482 अंक
एमपी बोर्ड 12वीं साइंस मैथ टॉपर्स लिस्ट
पहला स्थान- नारायण शर्मा
दूसरा स्थान- नितिन लोधी
तीसरा स्थान- प्राची पटेल
एमपी बोर्ड 12वीं वाणिज्य टॉपर्स लिस्ट
पहला स्थान- प्रिंशी खेमासारा
पहला स्थान- अनी जैन
पहला स्थान- यशुर्धन सिंह मरावी
पहला स्थान- कुमारी अनामिका ओझा
पहला स्थान- दिव्यांशी जैन
दूसरा स्थान- शानवी सिंह
तीसरा स्थान- आयुषि जैन
तीसरा स्थान- आकाश पांडे
तीसरा स्थान- कुमारी अविष्का सोनी
एमपी बोर्ड 12वीं कृषि टॉपर्स लिस्ट
पहला स्थान- अनुज कुमार ठाकुर
दूसरा स्थान- श्रद्धा
तीसरा स्थान- सत्यम साहू
एमपी बोर्ड 12वीं जीव विज्ञान टॉपर्स लिस्ट
पहला स्थान- विकास द्विवेदी
दूसरा स्थान- रितिक पटेल
तीसरा स्थान- कुमारी निकिता
राज्य में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च 2023 में आयोजित की गई थी. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू हुई और 2023 की 1 अप्रैल को समाप्त हुई.
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की टॉपर्स लिस्ट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर रिलीज की गई है. इस वर्ष 10वीं कक्षा की कुल 264216 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है और 251739 बालक परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वही पिछले साल अप्रैल के महीने में एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 जारी किया गया था.