News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
27 May 2023
NIA ने टेरर फंडिंग मामले में जबलपुर में 13 जगह छापे मारे
जबलपुर: प्रदेश में ISIS से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ. राष्ट्रिय जांच एजेंसी( NIA) ने जबलपुर में छापा मारा. हाईकोर्ट के वकील उस्मानी समेत 3 को हिरासत में लिया. विदेशी फंडिंग मामले में कार्रवाई की गई. शहर के बड़ी ओमती इलाके में एनआईए ने छापेमारी की है. जिस दौरान इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया था. एनआईए की टीम में आईपीएस स्तर के एक दर्जन अधिकारी शामिल रहे.
गिरफ्तार 3 आरोपियों को भोपाल की विशेष NIA कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को 7 दिन की रिमांड पर सौंप दिया है. तीनों को 3 जून को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा. ISIS आतंकी मॉड्यूल से जुड़े आरोपियों से हथियार, गोला-बारूद और डिजिटल डिवाइस बरामद हुआ. जबलपुर के वकील के घर और 13 ठिकानों पर देर रात NIA ने ताबड़तोड़ छापा मारा.
बताया जा रहा है कि दिल्ली और भोपाल से आई एनआईए की टीम ने जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बड़ी ओमती छापेमारी में की. वकील के घर छापेमारी की गई है, उसकी पहचान ए. उस्मानी के रूप में हुई है. विदेशी हथियार और फंडिंग से जुड़े मामले में अन्य शहरों में गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद जबलपुर में कार्यवाही की गई है. दो साल पहले जबलपुर पुलिस ने गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार किया था जो जेल में है.
एनआईए ने हाल ही में प्रदेशव्यापी कार्रवाई करते हुए खंडवा, बड़वानी, सिवनी, भिंड में दबिश देकर संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े कुछ लोगों को पकड़ा था. उनसे सघन पूछताछ भी की गई, जिसके बाद फॉरेन फंडिंग और हथियारों से जुड़े कई इनपुट हाथ लगे. इसी आधार पर एनआईए ने कुछ अन्य स्थानों पर कार्रवाई की.