News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 May 2023
2000 रु का नोट होंगा बंद, बैंक में बदल सकेंगे नोट
मुंबई: सरकार का फैसला नोट बंदी 2.0 के तहत 2000 रूपए का नोट चलन से बाहर होंगा. क्लीन नोट पॉलिसी के तहत रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को ये फैसला लिया है. हर एकाउंट से 20 हजार तक के नोट बदल सकेंगे. पहले 500, 1000 और अब 2 हजार के नोट बैन करने का सरकार ने फैसला किया. आदेश आते ही व्यापारियों में चर्चाएं गर्म हो गई हैं. नोट बदलने के लिए समय दिया गया है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट मार्केट से बाहर करने का फैसला लिया है. रिजर्व बैंक के अनुसार, 2000 रुपये का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा. RBI ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए.
2 हजार रुपये का नोट 30 सितंबर तक बदलने के आदेश के बाद शहर के व्यापारियों, उद्यमियों, नागरिको के साथ इन नोटों को तिजोरी में रखने वाले लोग चिंता में पड़ गए. 5 साल से दो हजार रुपये का नोट छापना बंद कर दिया गया था और 2 साल से एटीएम में भी इनका प्रयोग नहीं हो रहा है. बैंक खाते के जरिए 20 हजार रुपये तक के 2 हजार रुपये के नोट बदलवाए जा सकते हैं. इस बार का नोटबंदी का फैसला 8 नवंबर 2016 की नोटबंदी से काफी अलग है.